भोपाल। मध्यप्रदेश में राज्यसभा चुनाव में भाजपा और कांग्रेस प्रत्याशी निर्विरोध निर्वाचित घोषित हो गए है। भाजपा की ओर से राज्यसभा के लिए कविता पाटीदार और सुमित्रा बाल्मिकी निर्विरोध निर्वाचित होकर राज्यसभा पहुंची तो कांग्रेस की ओर से वर्तमान राज्यसभा सांसद विवेक तनखा एक बार फिर राज्यसभा पहुंच गए।
राज्यसभा चुनाव में भाजपा प्रत्याशियों की जीत पर पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने कहा कि सुमित्रा वाल्मीकि एवं कविता पाटीदार के राज्यसभा सांसद बनने से प्रदेश की आवाज को राष्ट्रीय पटल पर और अधिक मुखरता मिलेगी। उन्होंने आशा जताई कि दोनों सांसद अंत्योदय तथा सबका साथ, सबका विकास और सबका विश्वास की विचारधारा के अनुरूप प्रदेश के विकास को गति देंगी।