भोपाल। मध्यप्रदेश में लंबे समय से टल रहे निकाय चुनाव का काउंटडाउन अब शुरू हो गया है। राज्य निर्वाचन आयोग ने आज निकाय चुनाव को लेकर महत्वपूर्ण अधिसूचना जारी करते हुए साफ कर दिया है कि निकाय चुनाव में वोटिंग ईवीएम के जरिए होगी। राज्य निर्वाचन आयोग के इस फैसले से कांग्रेस की उस मांग को बड़ा झटका लगा है जिसमें उसने निकाय चुनाव बैलेट से कराने की मांग की थी।
मध्यप्रदेश में जनवरी में निकाय चुनाव होने की संभावना है और इसके लिए इस महीने के अंत में चुनाव आयोग अधिसूचना जारी कर सकता है। प्रदेश में होने वाले नगरीय निकाय चुनाव भाजपा और कांग्रेस दोनों के लिए बहुत ही महत्वपूर्ण है। मेयर और नगर पालिका अध्यक्षों की सीटों का आरक्षण की प्रक्रिया पहले ही पूरी हो चुकी है और अब जल्द आयोग निकाय चुनाव की अधिसूचना जारी कर सकता है।
3-हर पोलिंग बूथ पर वोटरों के लिए मास्क की व्यवस्था भी रहेगी।
4-हर मतदान केंद्र पर मतदान दल और वोटरों के लिए सैनेटाइजर की व्यवस्था होगी।