भोपाल। कश्मीरी पंडितों के पलायन और उनके दर्द को बयां करने वाली फिल्म 'द कश्मीर फाइल्स' के साथ सुर्खियों में डायरेक्टर विवेक रंजन अग्निहोत्री अब सिख दंगों के पीड़ितों को लेकर फिल्म बनाने जा रहे है। भोपाल में डायरेक्टर विवेक रंजन अग्निहोत्री ने कहा कि वह सिख दंगों की सच्चाई और पीड़ितों के दर्द को सामने लाने के लिए द दिल्ली फाइल्स नाम से फिल्म बनाने जा रहे है। इसका कारण बताते हुए उन्होंने कहा कि सिख दंगा देश की एक ऐसी विभीषिका है जिस पर आज बात नहीं की जाती।
विवेक रंजन अग्निहोत्री ने फिल्म द कश्मीर फाइल्स बनाने में उन्हें खासा संघर्ष करना पड़ेगा। उन्होंने कहा कि कश्मीर का सच इतना सच है कि लोगों के यह झूठ लगता ही है। उन्होंने कहा कि उनकी सबसे बड़ी कामयाबी यह है कि लोग आज सच जनाने के लिए आगे आ रहे है और खुद रिसर्च कर रहे है। इसका उदाहरण देते हुए उन्होंने कहा कि पिछले दिनों पर 35 कश्मीरी पंडितों के नरंसहार को लेकर ट्वीटर ट्रैंड चल रहा है।
द कश्मीर फाइल्स पर बॉलीवुड मना रहा शोक-वहीं द कश्मीर फाइल्स को लेकर बॉलीवुड में उठ रहे विरोध के सुर पर उन्होंने कहा कि आज कश्मीर फाइल्स की सफलता पर पूरा बॉलीवुड शोक मना रहा है। उन्होंने कहा कि वह किसी गिरोह का सदस्य नहीं बन सकते है इसलिए उनका बॉलीवुड से मेरा कोई नाता नहीं और उन्होंने बरसों पहले इंड्रस्ट्री को छोड़ दिया है। बॉलीवुड का सिस्टम मानकर चलता है ऑडियंस मूर्ख है इसलिए वह फिल्मों के नाम पर बिना रिसर्च कुछ भी दिखाता है।