भोपाल। मौसम के बदले मिजाज के चलते मध्यप्रदेश में पिछले चौबीस घंटों के दौरान 17 जिलों में वर्षा दर्ज की गई। हालांकि इस दौरान कुछ जगहों में तेज, तो कहीं बारिश की हलकी बौछारें पड़ीं। इस बीच राजधानी भोपाल में भी मंगलवार सुबह से बारिश की बौछारें पड़ना शुरू हो गईं।
मौसम विज्ञान केन्द्र भोपाल के वैज्ञानिकों के अनुसार मानसूनी सिस्टम के चलते प्रदेश भर में पिछले दो से तीन दिनों से बारिश का सिलसिला लगातार जारी है। इस दौरान कुछ स्थानों पर तेज बारिश तो कहीं हलकी बौछारें पड़ी हैं। सोमवार रात प्रदेश के 17 जिलों में बारिश हुई। इस दौरान सबसे अधिक गुना जिले के कुंभराज में 165 मिमी वर्षा रिकॉर्ड की गई, जबकि मंडला में 21 मिमी के अलावा अन्य कई जिलों में वर्षा दर्ज की गई।
सामान्य से 13 फीसदी कम बारिश : मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार जुलाई माह में अपेक्षा के अनुरूप बारिश नहीं होने के चलते प्रदेश की औसत वर्षा सामान्य से 13 फीसदी कम है। वहीं 17 जिले ऐसे हैं, जहां सामान्य से कम बारिश हुई है। इनमें आठ जिले पश्चिमी क्षेत्र के हैं, जबकि नौ जिले पूर्वी हिस्से से आते हैं।
विभाग ने आगामी 24 से 48 घंटों के बीच बारिश की गतिविधियों में इजाफा होने के संभावना जताई है। हालांकि विभाग ने 13 अगस्त में बाद इसमें थोड़ी कमी आने के आसार जताए हैं। राजधानी भोपाल में पिछले तीन से चार दिनों में बारिश तो नहीं हुई, लेकिन बादल लगातार छाए रहे। हालांकि आज सुबह से मौसम में फिर बदलाव देखा गया और रिमझिम फुहारों के बीच हलकी तेज बारिश हुई है। (वार्ता)