दरअसल मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान सोमवार को अपने गृह जिले सीहोर के दौरे पर थे। इस दौरन मुख्यमंत्री नसरूल्लगंज वह एक स्कूल में औचक निरीक्षण करने पहुंचे थे। स्कूल में जब मुख्यमंत्री बच्चों से बात कर रहे थे तब स्कूल के टीचर ने बच्चों से पूछा कि आप इनको पहचानते है, इस पर बच्चों ने कहा कि प्रधानमंत्री। बच्चों के मुंह से प्रधानमंत्री शब्द सुनते ही मुख्यमंत्री समेत वहां मौजूद सभी लोग अपनी हंसी नहीं रोक सके। स्कूल के बच्चों ने जब मुख्यमंत्री को प्रधानमंत्री बताया तो उनके पास खड़े एक अधिकारी ने कहा कि बाद में पीएम बनेंगे, अभी मामाजी हैं। जिसके बाद बच्चों ने भी हां में हां मिलाया।
दरअसल मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान इन दिनों प्रदेश के जिलों के औचक निरीक्षण पर है। इस क्रम में मुख्यमंत्री सोमवार को सीहोर जिले के दौरे पर पहुंचे और वहां कई विकास कार्यों का जायजा लेने के बाद नसरुल्लागंज के एक सरकारी स्कूल में बच्चों से मिलने पहुंचे। स्कूलों में मुख्यमंत्री ने बच्चों के साथ उनकी पढ़ाई को लेकर खूब चर्चा की और उनको प्यार से दुलारा। मुख्यमंत्री ने क्लास में बनी पेंटिंग को लेकर भी बच्चों से सवाल जवाब किए।
स्कूल में बच्चों से चर्चा में एक शिक्षक ने बच्चों से पूछा कि "आप पहचानते हो न इनको?" तो बच्चे हां में जवाब देते हैं। फिर बच्चे कहते हैं कि वह प्रधानमंत्री हैं। जिसके बाद सीएम जोर-जोर से ठहाके मारकर हंसने लगते हैं। बच्चों से बात करते हुए मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान काफी खुश भी नजर आए औऱ उन्होंने बच्चों की खूब तारीफ की।