जंगली जानवर ने ली बालिका की जान

गुरुवार, 19 मार्च 2015 (17:06 IST)
- चयन राठौड़
धार। विकासखण्ड मुख्यालय तिरला से 35 किमी दूर ग्राम पंचायत नीमखेड़ा के ग्राम सोडलियाखुर्द में बुधवार शाम करीब 7.30 बजे जंगली जानवर ने घर के सामने ही पशुओं को पानी पिला रही बालिका पर हमला कर दिया जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई।
 
जानकारी के अनुसार ग्राम सोडलियाखुर्द में सीता (10 वर्ष) पिता दीतिया अपने घर के सामने पशुओं को पानी पिलाने गई थी। घर के पीछे स्थित पहाड़ी के जंगली क्षेत्र से एक जानवर उतरकर आया और बालिका को गला पकड़कर घसीटता हुआ पहाड़ी की तरफ करीब 30 मीटर दूर तक ले गया। ग्रामीणों ने बालिका को बचाने के लिए दौड़ लगाई तो वह बालिका को छोड़कर भाग गया। 
 
बालिका के पिता की 7 वर्ष पूर्व एक हादसे मे मौत हो गई थी। बालिका की माता ने भी छह बच्चे छोड़कर 2 वर्ष पूर्व दूसरा विवाह कर लिया। उक्त बालिका अपने 18 वर्षीय भाई गलिया के साथ रहती थी और छोटे भाई-बहनों की परवरिश कर रहा है। 
 
ग्रामीण उक्त जानवर को तेंदुआ होना बता रहे हैं लेकिन वन-विभाग के अधिकारियों ने इसकी पुष्टि नहीं की कि वह तेंदुआ था या लकड़बग्घा। घटना से ग्रामीणों में दशहत है। वन-विभाग के अधिकारी शंकरसिंह मालवीय डिप्टी रेंजर नीमखेड़ा, क्षेत्र प्रभारी लक्ष्मणसिंह परमार अपनी टीम के साथ घटना के बाद से ही मौके पर मौजूद हैं। गुरुवार दोपहर में ग्रामीणों की मदद लेकर जंगली जानवर को पकड़ने के लिए पिंजरा भी लगा दिया गया। 
 
रात भर नहीं सो पाए ग्रामीण : ग्रामीण ओंकार फुलगर ने बताया कि हादसे के बाद से ही रातभर हम सो नहीं पाए हैं। जंगली जानवर हमले के बाद दो बार फिर से शिकार की तलाश में पहाड़ी से नीचे उतरकर आया था। वहीं अमरसिंह मुनिया ने बताया कि जंगली जानवर दिखने में  तेंदुए जैसा ही लग रहा था। रात को अंधेरा भी हो गया था। उसके साथ दो शावक भी थे।
 
मृतका के परिजनों को सहायता : बालिका की मौत के बाद वन विभाग की ओर मृतका के परिजनों को डेढ़ लाख रुपए की सहायता की घोषणा की गई है। 
 
तेंदुआ हो सकता है : वनमंडलाधिकारी गौरव चौधरी ने बताया कि बालिका पर जानवर द्वारा हमले की सूचना मिली थी। जिस प्रकार से जानवर के बारे में ग्रामीण बता रहे हैं उससे अनुमान है कि जानवर तेंदुआ ही हो सकता है। इसीलिए जानवर को पकड़ने के लिए क्षेत्र में पिंजरे लगवाए गए हैं। 

वेबदुनिया पर पढ़ें