नई दिल्ली। कांग्रेस ने महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के लिए मंगलवार को 52 उम्मीदवारों की दूसरी सूची जारी कर दी। दूसरी सूची में प्रमुख नाम पूर्व मुख्यमंत्री पृथ्वीराज चव्हाण का है जिन्हें कराद दक्षिण से उम्मीदवार बनाया गया। इसी के साथ ही चव्हाण के सतारा लोकसभा सीट के उपचुनाव में उम्मीदवार बनने की अटकलों पर विराम लग गया है।