खडसे ने कहा कि ईमानदार होना यदि गुनाह है तो हां, मैं क्रिमिनल हं। पिछले 25 सालों में प्रमोद महाजन और गोपीनाथ मुंडेजी के समय से मैं महाराष्ट्र भाजपा में निर्णय लेने वाली संस्थाओं का मैं सदस्य रहा हूं। मैंने अन्य लोगों के टिकट तय किए।
उल्लेखनीय है कि 288 सदस्यीय विधानसभा चुनाव के लिए भाजपा 125 उम्मीदवारों की सूची जारी कर दी है। मुख्यमंत्री देवेन्द्र फडणवीस नागपुर दक्षिण पश्चिम सीट से चुनाव लड़ेंगे। महाराष्ट्र भाजपा के अध्यक्ष चंद्रकांत पाटिल कोथरूड़ से चुनाव लड़ेंगे, जबकि भाजपा के दिग्गज नेता रहे स्व. गोपीनाथ मुंडे की बेटी पंकजा मुंडे पारली सीट से चुनाव लड़ेंगीं।