हालांकि ट्विटर लोगों ने निरूपम के इस कमेंट पर जमकर चटखारे लिए। प्राची खोत नामक ट्विटर हैंडल से लिखा गया कि अच्छे खासे शिवसेना मैं थे, सत्ता का लालच इंसान से क्या-क्या करवाता है। अब बीजेपी का गुणगान करो, देखो लेते हैं क्या? कुछ लोगों ने संजय निरुपम से यह आग्रह भी किया वे कांग्रेस नहीं छोड़ें।