Devendra Fadnavis claims : महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री देवेन्द्र फडणवीस (Devendra Fadnavis) ने राज्य विधानसभा चुनाव (Assembly Elections) में मतदान प्रतिशत में वृद्धि का श्रेय सत्ता समर्थक लहर और महायुति सरकार के प्रति मतदाताओं के लगाव को दिया। उन्होंने गुरुवार को नागपुर में कहा कि मतदान प्रतिशत में वृद्धि से भारतीय जनता पार्टी (BJP) और उसके सत्तारूढ़ सहयोगी दलों को लाभ होगा। उन्होंने विश्वास व्यक्त किया कि महायुति गठबंधन राज्य में अगली सरकार बनाएगा।
'एग्जिट पोल' में भाजपा की जीत का पूर्वानुमान : जब उनसे पूछा गया कि अधिकतर 'एग्जिट पोल' में महाराष्ट्र में भाजपा नीत गठबंधन की जीत का पूर्वानुमान जताया गया है जबकि कुछ में विपक्षी गठबंधन एमवीए को बढ़त की बात कही गई है तो फडणवीस ने कहा कि 'एग्जिट पोल' के विषय पर पार्टी के प्रवक्ता बात करते हैं, नेता नहीं।
मुख्यमंत्री पद के बारे में पूछे गए सवाल पर भाजपा के वरिष्ठ नेता ने कहा कि महायुति के तीनों घटक दल भाजपा, एकनाथ शिंदे की अगुवाई वाली शिवसेना और अजित पवार की राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) इस मामले पर एक साथ चर्चा करेंगे और उचित निर्णय लेंगे।