Maharashtra elections 2024 : महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के बीच कांग्रेस नेता हुसैन दलवई ने राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ (RSS) पर एक विवादित बयान दिया है। दलवई ने आरएसएस को आतंकी संगठन करार देते हुए दावा कि वह बच्चों को हिंसा सिखाता है। वह बच्चों को सिर्फ झूठ बोलना, हिंसा, महात्मा गांधी की वजह से भारत का बंटवारा हुआ जैसी चीजें सिखाता है।
दलवई ने दावा किया कि आरएसएस एक आतंकी संगठन है और इसका सबूत मेरे पास है। पहला सबूत ये है कि जनसंघ के संस्थापक की हत्या कर दी गई थी, इसकी जांच के लिए बलराज मधोक के नेतृत्व में एक कमेटी बनाई गई थी। मधोक की रिपोर्ट को सार्वजनिक नहीं किया गया। बाद में उन्होंने एक किताब में इस रिपोर्ट के बारे में सबकुछ बता दिया।
इससे पहले 2018 में भी हुसैन दलवई ने तीन तलाक पर विवादास्पद बयान देते हुए कहा था कि मुस्लिमों ही नहीं, हिंदू, सिख आदि सभी धर्मों में महिलाओं के साथ भेदभाव किया जाता है। हर सोसायटी में पुरुषों का ही वर्चस्व है। यहां तक की भगवान राम ने भी संदेह के आधार पर सीता को छोड़ दिया था।