Maharashtra elections 2024 : राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (शरदचंद्र पवार) ने महाराष्ट्र में होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए 22 उम्मीदवारों की दूसरी सूची जारी कर दी। पार्टी ने अब तक 67 उम्मीदवारों के नाम का ऐलान किया।
नासिक जिले के डिंडोरी से सुनीता चारोस्कर को विधानसभा उपाध्यक्ष नरहरि जिरवाल के खिलाफ उम्मीदवार बनाया गया है, जिन्हें अजित पवार के नेतृत्व वाली राकांपा ने मैदान में उतारा है। पार्टी विधायक संदीप क्षीरसागर को बीड से मैदान में उतारा गया है।
उम्मीदवारों की नवीनतम सूची जारी करते हुए राकांपा (एसपी) की महाराष्ट्र इकाई के अध्यक्ष जयंत पाटिल ने कहा कि उम्मीदवारों की जीत की संभावना के आधार पर निर्णय लिए जा रहे हैं।
गौरतलब है कि इस चुनाव में राकांपा एससी, कांग्रेस और शिवसेना यूबीटी के महागठबंधन का मुकाबला भाजपा, शिवसेना शिंदे और एनसीपी अजित की महायुति से है। महाराष्ट्र विधानसभा की 288 सीटें के लिए 20 नवंबर को मतदान होगा। 23 नवंबर को मतगणना के बाद चुनाव परिणामों की घोषणा होगी।