Maharashtra Assembly Elections 2024: मतदाता सूची (voter list) में नाम जोड़ने में अनियमितताओं का हवाला देते हुए केंद्रीय मंत्री एवं भारतीय जनता पार्टी (BJP) के वरिष्ठ नेता नितिन गडकरी (Nitin Gadkari) ने बुधवार को निर्वाचन आयोग से मतदाता पंजीकरण प्रक्रिया में आने वाली समस्याओं का समाधान करने का आग्रह किया।ALSO READ: महाराष्ट्र में मतदान, वोटिंग के लिए उमड़े सितारे, नेताओं ने भी डाला वोट
गडकरी ने नागपुर शहर में मतदान किया : महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के लिए मतदान बुधवार सुबह 7 बजे से जारी है। गडकरी ने राज्य के विदर्भ क्षेत्र में स्थित नागपुर शहर में मतदान किया। नागपुर में गडकरी ने कहा कि जिन लोगों की मृत्यु हो चुकी है, ऐसे कुछ लोगों के नाम अभी भी मतदाता सूची में हैं जबकि जिन लोगों ने नामांकन के लिए फॉर्म भरा है, उनके नाम नहीं हैं। निर्वाचन आयोग को इस पर गंभीरता से संज्ञान लेना चाहिए और मतदाता सूची में नाम शामिल करने के अपने तरीकों की समीक्षा करनी चाहिए।ALSO READ: कितना अहम है मोदी-शाह के लिए महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव 2024, भाजपा का नया राष्ट्रीय अध्यक्ष भी इसी पर निर्भर
मौजूदा प्रणाली कई लोगों को निराश कर रही : उन्होंने कहा कि मौजूदा प्रणाली कई लोगों को निराश कर रही है। उन्होंने कहा कि यह प्रणाली उचित नहीं है और कई लोगों ने मुझसे अपनी निराशा व्यक्त की है। आयोग को इस प्रक्रिया को पुख्ता बनाना चाहिए ताकि यह सुनिश्चित हो सके कि सभी मतदाताओं को अपने मताधिकार का प्रयोग करने का उचित अवसर मिले।(भाषा)ALSO READ: Vinod Tawde Cash For Vote से गर्माई महाराष्ट्र की सियासत, टेम्पो में किसने भेजे 5 करोड़ रुपए