अजित पवार पर होगी कार्रवाई : राकांपा नेता शरद पवार ने कहा कि भाजपा ने गलत तरीके से महाराष्ट्र में सरकार बनाई है। हम महाराष्ट्र के लिए एक साथ आए हैं। राज्य को तीनों दलों (शिवसेना, एनसीपी, कांग्रेस) की जरूरत है। उन्होंने कहा कि 162 विधायक एक ही छत के नीचे मौजूद हैं, जो कि बहुमत से काफी ज्यादा हैं। उन्होंने कहा कि सभी विधायकों को तैयार रहना है।
पवार ने कहा कि किसी भी तरह के भ्रम में नहीं आएं। अजित पवार का निर्णय पार्टी का निर्णय नहीं है। विधायकों को भ्रम में डालने की कोशिश की जा रही है मगर विधायक किसी भी बहकावे में नहीं आएं। पवार ने कहा कि गोवा और मणिपुर नहीं है महाराष्ट्र। स्पष्ट शब्दों में राकांपा नेता ने कहा कि अजित पवार के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।