एसोसिएशन के सदस्य ने कहा कि पिछले वर्ष की तुलना में आटे, तेल और अन्य सामग्रियों की कीमत में करीब 20 प्रतिशत की वृद्धि हुई है। हमने लंबे समय तक कीमतें न बढ़ाने की कोशिश की लेकिन अब स्थिति असहनीय हो गई थी। बेकरी मालिकों के संघ के प्रतिनिधियों ने साथ ही कहा कि वे बाजार की स्थितियों पर नजर रखेंगे और गुणवत्ता तथा सामर्थ्य के बीच संतुलन सुनिश्चित करने का प्रयास करेंगे।(भाषा)