धनंजय मुंडे पर क्यों उठ रहे सवाल : धनंजय मुंडे महाराष्ट्र के खाद्य, नागरिक आपूर्ति और उपभोक्ता संरक्षण मंत्री हैं। महाराष्ट्र के बीड में सरपंच हत्या मामले में उनके करीबी वाल्मिकी कराड को गिरफ्तार किया गया है। विपक्ष इस मामले में धनंजय मुंडे को कैबिनेट से हटाने की मांग कर रहा है। भाजपा विधायक सुरेश ढस ने सुझाव दिया है कि एनसीपी नेता धनंजय मुंडे को सरपंच संतोष देशमुख के हत्या मामले में चार्जशीट दायर होने तक महाराष्ट्र मंत्रिमंडल में बिना पोर्टफोलियो के मंत्री के पद पर बने रहना चाहिए।#WATCH | NCP leader Chhagan Bhujbal says, "If you are performing well at your job and still lose it, how will you feel, will you not get angry? Will you go around laughing?... I will never wish for somebody to lose their post..." (04.01) pic.twitter.com/HnV2Ajj9G2
— ANI (@ANI) January 5, 2025