Maharashtra news in hindi : महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के लिए बुधवार को हुए मतदान के दिन धुले जिले में पुलिस ने एक ट्रक से 10,080 किलोग्राम चांदी जब्त की। मतदान के बीच पुलिस द्वारा जब्त चांदी की कीमत 94.68 करोड़ रुपए है।
नासिक के विशेष पुलिस महानिरीक्षक दत्तात्रेय कराले ने बताया कि थलनेर थाना क्षेत्र में नियमित जांच के दौरान सुबह करीब छह बजे नागपुर की ओर जा रहे एक ट्रक से यह जब्ती की गई। पुलिस ने निर्वाचन व्यय पर्यवेक्षकों और आयकर विभाग को सूचित कर दिया है।
उल्लेखनीय है कि महाराष्ट्र की 288 विधानसभा सीटों पर एक चरण में 20 नवंबर को मतदान हुआ था। यहां 23 नवंबर को मतगणना के बाद चुनाव परिणामों की घोषणा की जाएगी।