Badalapur encounter : बदलापुर एनकाउंट के बाद से महाराष्ट्र की सियासत गरमाई हुई है। मुंबई में आज कई जगह पोस्टर लगे दिखे। इन पोस्टर्स में महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम और वरिष्ठ भाजपा नेता देवेंद्र फडणवीस हाथ में रिवॉल्वर लिए दिखे। साथ में लिखा गया है बदला पुरा। पोस्टर में इसे लगाने वाले का नाम नहीं लिखा गया है।
बताया जा रहा है कि एक अन्य मामले की जांच के सिलसिले में जब तलोजा जेल से बदलापुर ले जाया जा रहा था तभी उसने पुलिसकर्मियों में से एक की रिवॉल्वर छीन ली और गोली चला दी। इसके जवाब में पुलिस ने भी गोलीबारी की। उसे कालवा स्थित एक अस्पताल ले जाया गया, जहां चोटों के चलते उसने दम तोड़ दिया।
पिछले महीने, ठाणे जिले के एक स्कूल के शौचालय में शिंदे द्वारा दो बच्चियों का कथित यौन उत्पीड़न किए जाने के बाद सड़कों और स्थानीय रेलवे स्टेशन पर बड़े पैमाने पर विरोध प्रदर्शन हुए थे। स्कूल ने 1 अगस्त को अपने शौचालयों की सफाई के लिए अक्षय शिंदे (23) को अनुबंध के आधार पर नियुक्त किया था।
विपक्षी दलों ने एनकाउंटर की निंदा की है, जिन्होंने घटनाक्रम पर सवाल उठाए हैं और यह भी पूछा है कि क्या यह उस मामले में सबूत नष्ट करने का प्रयास है, जिसने राष्ट्रीय स्तर पर आक्रोश पैदा किया था। दूसरी तरफ राज्य सरकार का कहना है कि पुलिस ने आत्मरक्षा में गोली चलाई थी।
Edited by : Nrapendra Gupta