गौरतलब है कि राज्य के उपमुख्यमंत्री अजीत पवार ने बजट में घोषणा की थी कि किसानों को मुफ्त बिजली देने की योजना अगले पांच वर्षों तक जारी रहेगी। राज्य में फिलहाल 46 लाख से ज्यादा कृषि पंप हैं और सरकार 7.5 एचपी तक के कृषि पंपों को मुफ्त बिजली देगी। इस फैसले से 44 लाख छह हजार किसानों को फायदा होगा।