Maharashtra Politics : महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम अजित पवार को इनकम टैक्स से क्लीन चिट मिलने को लेकर शिवसेना यूबीटी नेता संजय राउत ने शनिवार को जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि भाजपा से हाथ मिलाइये सब साफ हो जाता है। अजित पवार भाजपा की वॉशिंग मशीन में साफ हुए। अजित पवार ने गुरुवार को ही महायुति सरकार में उपमुख्यमंत्री के रूप में शपथ ली थी।
ट्रिब्यूनल ने अपने फैसले में कहा कि विभाग संपत्ति में हेराफेरी का कोई सुबूत पेश नहीं कर सका। आयकर विभाग ने अक्टूबर 2021 में अजित पवार, सुनेत्रा पवार और पार्थ पवार की करीब 1000 करोड़ रुपए की संपत्ति पर छापेमारी की थी। इस कार्रवाई के खिलाफ अजित पवार ने कोर्ट का दरवाजा खटखटाया था।