7 दिसंबर से 3 दिवसीय विशेष सत्र : कोलंबकर मुंबई में 7 दिसंबर से शुरू हो रहे 15वीं विधानसभा के 3 दिवसीय विशेष सत्र के दौरान विधानसभा अध्यक्ष का चुनाव कराएंगे। विधानसभा अध्यक्ष का चुनाव 9 दिसंबर को होगा जिसके बाद देवेंद्र फडणवीस के नेतृत्व वाली महायुति सरकार विश्वास मत हासिल करेगी। राजभवन में आयोजित शपथ ग्रहण समारोह में मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस, विधान परिषद की उपसभापति नीलम गोरहे और मुख्य सचिव सुजाता सौनिक मौजूद थीं।(भाषा)