दिल्ली में शिवसेना (उबाठा) के 8 सांसदों- अरविंद सावंत, अनिल देसाई, ओमराजे निंबालकर, भाऊसाहेब वाकचौरे, राजाभाऊ वाजे, संजय जाधव, नागेश अष्टिकर और संजय देशमुख ने जोर देकर कहा कि वे मजबूती से ठाकरे के नेतृत्व वाली पार्टी के साथ हैं। शिवसेना (उबाठा) के लोकसभा में 9 और राज्यसभा में 2 सदस्य हैं।(भाषा)