अंतत: वह घड़ी आ गई। चैत्र शुक्ल त्रयोदशी तद्नुसार सोमवार 27 मार्च, 599 वर्ष ई. पू. के दिन भगवान महावीर ने जन्म लिया। उनके जन्म के साथ ही तीनों लोकों में आनंद छा गया। देव लोक स्वयं वाद्य बजाकर मंगल ध्वनि करने लगे। इंद्र का सिंहासन डोलने लगा। वे समझ गए कि चौबीसवें तीर्थंकर महावीर ने जन्म ले लिया है।