यहां जानें भगवान महावीर की अद्भुत शिक्षाएं:
1. अहिंसा परमो धर्म (Non-violence is the Supreme Religion):
महावीर स्वामी ने सिखाया कि अहिंसा सबसे बड़ा धर्म है। यह केवल शारीरिक हिंसा तक सीमित नहीं है, बल्कि विचार, वाक् और कर्म में भी अहिंसा का पालन करना चाहिए।
2. सत्य का महत्व (Truth is Eternal):
उन्होंने कहा, 'सत्य ही मोक्ष का मार्ग है।' सत्य बोलना और सत्य पर चलना ही जीवन का सबसे बड़ा उद्देश्य है।
3. आत्म-संयम और साधना (Self-Discipline and Meditation):
महावीर स्वामी ने आत्म-संयम के महत्व पर जोर दिया। उन्होंने कहा, 'जो अपने आप पर विजय प्राप्त करता है, वही सच्चा विजेता है।'
4. अपरिग्रह का सिद्धांत (Non-possessiveness):
उन्होंने सिखाया कि भौतिक वस्तुओं के प्रति लगाव दुख का कारण बनता है। इसलिए, अपरिग्रह (आसक्ति रहित जीवन) ही सच्चे सुख का मार्ग है।
अस्वीकरण (Disclaimer) : चिकित्सा, स्वास्थ्य संबंधी नुस्खे, योग, धर्म, ज्योतिष, इतिहास, पुराण आदि विषयों पर वेबदुनिया में प्रकाशित/प्रसारित वीडियो, आलेख एवं समाचार सिर्फ आपकी जानकारी के लिए हैं, जो विभिन्न सोर्स से लिए जाते हैं। इनसे संबंधित सत्यता की पुष्टि वेबदुनिया नहीं करता है। सेहत या ज्योतिष संबंधी किसी भी प्रयोग से पहले विशेषज्ञ की सलाह जरूर लें। इस कंटेंट को जनरुचि को ध्यान में रखकर यहां प्रस्तुत किया गया है जिसका कोई भी वैज्ञानिक प्रमाण नहीं है।