मकर संक्रांति के दिन तेल का उबटन, तिल मिले जल से स्नान, तिल का हवन, तिल का खाने में प्रयोग, तिल मिला जल पीना तथा तिल व गुड़ के मिश्रण से तैयार लड्डू इत्यादि पकवान दान करना- इन सबके अलावा सूर्य को अर्घ्य तिल मिले जल से पुण्य प्राप्ति के कारक माने जाते हैं। इस दिन ग्रह बदलने से राशियों पर भी पड़ता है असर..आइए जानते हैं राशि के अनुसार क्या होगा मकर संक्रांति का फल आपके लिए...