मकर संक्रांति पर सूर्य धनु राशि से परिभ्रमण करते हुए मकर राशि में प्रवेश करेगा। मकर संक्रांति पर पवित्र नदी में स्नान कर किसी तीर्थस्थान पर दान देना चाहिए। यदि यह संभव न हो पाए तो स्नान के जल में पवित्र नदी का जल एवं तिल डालकर स्नान करें। किसी मंदिर में अथवा किसी पंडित को दान दें। आइए जानें लग्नानुसार क्या दान करें...
मेष लग्न : गुड़ व तिल का दान दें।
वृषभ लग्न : चांदी व तिल का दान दें।
मिथुन लग्न : खड़े मूंग व तिल का दान दें।
कर्क लग्न : सफेद वस्त्र व तिल का दान दें।
सिंह लग्न : तांबा व तिल का दान दें।
कन्या लग्न : हरा वस्त्र व तिल का दान दें।
तुला लग्न : रेशमी वस्त्र व तिल का दान दें।
वृश्चिक लग्न : लाल वस्त्र व तिल का दान दें।
धनु लग्न : पीतल, पंचधातु व तिल का दान करें।
मकर लग्न : अष्टधातु व चावल की खिचड़ी का दान दें।
कुंभ लग्न : काला कंबल व काली तिल का दान दें।
मीन लग्न : रेशमी पीला वस्त्र व सफेद तिल का दान करें।
विशेष : मकर संक्रांति पर आदित्य स्तोत्र का पाठ करें व सूर्यदेव को अर्घ्य दें।