मकर संक्रांति पर्व पर अवश्य पढ़ें यह 5 विशेष सूर्य मंत्र

मकर संक्रांति सूर्य को प्रसन्न करने का दिन है। इस दिन उनसे मनचाहा वरदान मांगना चाहिए। दिए गए मंत्रों में से जो भी मंत्र आसानी से याद हो सकें उसके साथ सूर्य देव का पूजन-अर्चन करें। मं‍त्र का उच्चारण कम से कम 11 बार जरूर करें। अपनी मनोकामना मन में बोलें। भगवान सूर्य नारायण आपकी मनोकामना अवश्य पूर्ण करेंगे।



1.ॐ घृ‍णिं सूर्य्य: आदित्य:

2. ॐ ह्रीं ह्रीं सूर्याय सहस्रकिरणाय मनोवांछित फलम् देहि देहि स्वाहा।।




3. ॐ ऐहि सूर्य सहस्त्रांशों तेजो राशे जगत्पते, अनुकंपयेमां भक्त्या, गृहाणार्घय दिवाकर:।





4. ॐ ह्रीं घृणिः सूर्य आदित्यः क्लीं ॐ ।






5. ॐ ह्रीं ह्रीं सूर्याय नमः ।


अगर आप किसी हिन्दी मंत्र के साथ सूर्य पूजन करना चाहते हैं तो यह मंत्र आपके लिए है-
।।जय भास्कर, जय दिवाकर, जय सूर्य भगवान, हमेशा रहे तुम्हारा ध्यान।।

वेबदुनिया पर पढ़ें