Shri Mangal Dev Graha Mandir Amalner: मांगलिक दोष और मंगल ग्रह शांति का एकमात्र प्रसिद्ध स्थल महाराष्ट्र के जलगांव के पास अमलनेर में मंगल देवता का मंदिर है। यहां पर श्री मंगल देव के दर्शन करने और अभिषेक कराने के लिए मंगलवार को लाखों भक्तों का भीड़ उमड़ती है। इन भक्तों के लिए यहां पर भोजन पानी, रहने और ठहरने की उत्तम व्यवस्था के साथ ही आकर्षक विद्युत सज्जा भी की गई है जिसे रात में देखना अद्भुत हैं।
मंगल ग्रह मंदिर संस्थान, अमलनेर के विश्वस्त अनिल श्रीधर अहिरराव ने बताया कि रात्रि में इस आकर्षक विद्युत सज्जा से भक्तों को बहुत अच्छा लगता है और सुकून को अहसास होता है। इस विद्युत सजावट में किसी भी प्रकार का उपकरण चाइना मेड नहीं है।
उल्लेखनीय है कि अमलनेर में मंगल ग्रह मंदिर में मंगल देव एकमात्र ऐसी मूर्ति है जो उन्हीं के स्वरूप की है इसी के साथ यहां पर भू-माता और पंचमुखी हनुमानजी की अद्भुत मूर्ति है जिसके दर्शन करने के लिए राज्य और देश के कोने-कोने से भक्तों आते हैं। इसी के साथ यहां पर मंगल दोष की शांति के लिए विधिवत रूप से अभिषेक कराया जाता है। इस मंदिर के बारे में और अधिक जानकारी के लिए हमारे यूट्यूब चैनल और वेबसाइट पर विजिट करें। विजिट के लिए डिस्क्रिप्शन में लिंक दी गई है।