बच्चों की कुछ आदते अच्छी, कुछ बुरी

ND
ND
नन्हें बच्चे अपनी उँगलियाँ मुँह में डालकर उसे चबाते रहते हैं। इस प्रक्रिया से इनके मसूड़ों को व्यायाम मिलता है। जिससे दाँतों के उगने की प्रक्रिया में तेजी आती है। उनके चबाने की इच्छा बलवती होती जाती है

जैसे-जैसे बच्चे बड़े होने लगते हैं, वैसे-वैसे वे घर में इधर-उधर पड़ी अस्वच्छ वस्तुओं को भी मुँह में डालने लगते है। बच्चे की इस आदत से दस्त की समस्या उभरकर सामने आती है।

वेबदुनिया पर पढ़ें