baby girl names inspired by rain : बारिश... यह शब्द सुनते ही मन में एक ठंडक सी घुल जाती है, मिट्टी की सौंधी खुशबू और प्रकृति का एक नया रूप आँखों के सामने आ जाता है। अगर आपको भी बारिश से प्यार है और आप अपनी नन्हीं परी के लिए एक ऐसा नाम ढूंढ रहे हैं जो इस खुशनुमा मौसम से जुड़ा हो, तो आप बिल्कुल सही जगह पर हैं। यहां हम आपके लिए लेकर आए हैं कुछ ऐसे सुंदर और अर्थपूर्ण नाम जो बारिश से प्रेरित हैं।