महिलाओं में बाल झड़ने की समस्या कोई नई बात नहीं है, लेकिन बाल जब सामान्य से अधिक झड़ने लगें तो आपको चिंता होने लगती है। प्रेग्नेंसी के बाद अक्सर कई तरह की समस्याएं महिलाओं को आती हैं, जिसमें से एक है हेयर फॉल की समस्या। बच्चे के जन्म के बाद एकदम से बाल झड़ना शुरू हो जाते हैं।
4. बालों में बार-बार कंघी ना करें और नरम दांत वाली कंघी का इस्तेमाल करें।
5. बालों में हार्ड केमिकल वाले कलर न करें।