बच्चे के कान छिदवाने की सही उम्र
अमेरिकन एकेडमी ऑफ पीडियाट्रिशियन के अनुसार बच्चे के कान कम से कम दो साल के होने के बाद ही छिदवाने चाहिए। कई वैज्ञानिक कारणों से कान छिदवाने की ये उम्र सही होती है। इसके पीछे का सबसे बड़ा कारण है कि इस उम्र तक बच्चे कान में होने वाली समस्या को बता सकते हैं। इसके साथ ही दो साल बाद बच्चे के कान में एलर्जी का खतरा कम रहता है। हालांकि बच्चे की स्किन अभी भी सॉफ्ट होती है लेकिन पहले की तरह नाजुक भी होती है। इस समय तक बच्चे को सारे वैक्सीन भी लग चुके होते हैं।
छोटी उम्र में होता है खतरा
एक्सपर्ट का मानना है कि छोटी उम्र में कान छिदवाने बच्चे के लिए खतरनाक होता है। नवजात शिशु के कान छिदवाने से इन्फेक्शन का खतरा बढ़ सकता है। इसके साथ ही नवजात शिशु का इम्युनिटी लेवल बहुत कम होता है जिससे वो इन्फेक्शन से लड़ नहीं सकता है। इस उम्र में बच्चा कान में होनी वाली परेशानी को भी नहीं बता सकते है। इसलिए आप 2 साल बाद ही अपने बच्चे के कान छिदवाएं।