डॉ. हृदय नारायण सिंह, जयंत देब, चंद्रशेखर दास, देबेन्द्र नाथ लाहा, स्तुति लाहा, स्वपन रॉय, एसके सफीक, सुमित कुमार गुहा, मिताली देव, सुब्रत चक्रवर्ती, कंचन मिस्त्री, संचिता सेन, अरुनाभ भट्टाचार्य, हरिदास घोष, अनिकेत चौधुरी, समीर कर्मकार एवं तूली गुहा ने अपनी कृतियां प्रदर्शित की थीं। जिन महत्वपूर्ण लोगों ने इन प्रदर्शनी में खासी रुचि दिखाई उनमें ख्यातिप्राप्त वरिष्ठ चित्रकार रबीन मंडल, फिल्मकार संजय कुमार दास प्रमुख थे।