#MeToo : पं. जसराज की पौत्री श्वेता पंडित ने अनु मलिक पर लगाया उत्पीड़न का आरोप
गुरुवार, 18 अक्टूबर 2018 (00:23 IST)
मुंबई। सोशल मीडिया पर ‘मी टू’ के तहत चल रहे अभियान में संगीतकार अनु मलिक पर एक बार फिर से उत्पीड़न का आरोप लगा है। ख्यात गायिका और दिग्गज शास्त्रीय गायक पंडित जसराज की पौत्री श्वेता पंडित ने बुधवार को उनपर आरोप लगाया कि जब वह नाबालिग थीं तो मलिक ने उनका उत्पीड़न किया था।
ट्विटर पर एक लंबी पोस्ट में गायिका ने मलिक पर ‘बच्चों के प्रति यौन आकर्षण रखने और यौन-उत्पीड़क होने’ का आरोप लगाते हुए कहा कि संगीतकार ने उनके साथ दुर्व्यवहार तब किया जब वह हिन्दी संगीत उद्योग में नई थी।
पंडित ने कहा, ‘यह वर्ष 2000 था जब मुझे ‘मोहब्बतें’ फिल्म में मुख्य गायिका के तौर पर लांच किया गया और मैं इस कामयाबी को आगे बढ़ाने के लिए दूसरे अच्छे गीत हासिल करने की कोशिश कर रही थी।’
उन्होंने कहा कि वह संगीतकार की प्रशंसक थीं। 2001 के मध्य में मलिक के प्रबंधक ने उन्हें अंधेरी के एम्पायर स्टूडियो में उनसे मिलने के लिए फोन कर बुलाया तो वह रोमांचित हो गईं।
गायिका ने कहा, ‘जब मैं और मेरी मां मॉनीटर कक्ष में पहुंचे तो वह (मलिक) ‘आवारा पागल दीवाना’ फिल्म के लिए सुनिधि और शान के साथ समूह गीत रिकॉर्ड करा रहे थे। उन्होंने एक छोटे कैबिन में इंतजार करने को कहा। वहां सिर्फ मैं और वह थे।’ मलिक ने पंडित की आवाज परखने के लिए उनसे कुछ पक्तियां गाने को कहा।
पंडित ने कहा, ‘मैंने इतना अच्छा गया कि उन्होंने कहा, ‘मैं तुम्हें सुनिधि और शान के साथ यह गाना दूंगा, लेकिन पहले मुझे एक किस दो।’ फिर वह मुस्कुराए। मैं इसे सबसे भयानक मुस्कुराहट के तौर पर याद करती हूं। मैं सन्न रह गई और चेहरा पीला पड़ गया। मैं तब सिर्फ 15 साल की थी और स्कूल में पढ़ती थी।’
गायिका ने कहा, ‘क्या कोई उस क्षण की कल्पना कर सकता है, जो मुझ पर वहां बीता। यह ऐसा था जैसे किसी ने मेरे पेट में छुरा घोंप दिया हो। मैं इस व्यक्ति को ‘अनु अंकल’ कहती थी और वह दशकों से मेरे पूरे परिवार को जानता था। वह हमें संगीतकार के सम्मानित घराने के तौर पर जानता था।’
श्वेता पंडित दिग्गज शास्त्रीय गायक पंडित जसराज की पौत्री हैं। इसे ‘अपनी जिंदगी का सबसे खराब अनुभव’ बताते हुए गायिका ने कहा कि घटना के बाद वह महीनों तक उदास रहीं और इसे अपने माता-पिता को नहीं बता पाईं।’ एक हफ्ते पहले, गायिका सोना महापात्रा ने भी मलिक को ‘आदतन यौन-उत्पीड़क’ कहा था।
पंडित के आरोपों की प्रतिक्रिया में महापात्रा ने आप बीती सामने रखने और मलिक का नाम लेने के लिए उनका धन्यवाद किया। पंडित के आरोपों को लेकर जब मलिक से संपर्क किया गया तो उन्होंने कहा, ‘कोई टिप्पणी नहीं करनी (नो कमेंट्स)। यह बेतुका है। मैं इस बारे में बात नहीं करना चाहता हूं। आज कोई भी कुछ भी कह रहा है।’
चित्र सौजन्य : ट्विटर