Mizoram election news : ईसाई बहुल मिजोरम में विधानसभा चुनाव में मतगणना की तारीख बदलने की मांग जोरो पर है। सत्तारूढ़ मिजो नेशनल फ्रंट (MNF), भाजपा और कांग्रेस सहित सभी मुख्य राजनीतिक दलों ने चुनाव आयोग को पत्र लिखकर तारीख बदलने की मांग की है।
इन सभी का तर्क है कि रविवार का दिन ईसाइयों के लिए खास होता है और उसी दिन विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन होता है इसलिए उस दिन मतगणना नहीं की जानी चाहिए। साल 2011 की जनगणना के अनुसार, मिजोरम में इसाइयों की आबादी करीब 87 फीसदी है।