इंटेक्स का ड्यूअल सिम मोबाइल

PRPR
जिन लोगों को जीएसएम और सीडीएमए सिम का प्रयोग करने के लिए दो मोबाइल रखने पड़ते हैं और इसकी वजह से उन्हें परेशानी होती है, तो इंटेक्स ने उनकी परेशानी का समाधान ढूँढ लिया है।

इंटेक्स ने अपने उपभोक्ताओं के लिए ड्यूअल सिम वाला मोबाइल पेश किया है जिसमें जीएसएम और सीडीएमए सिम का प्रयोग एक साथ किया जा सकता है। आपके मोबाइल पर आने वाला कॉल किस सिम द्वारा आ रहा है यह भी कॉलर आइडेन्टिटी के साथ स्क्रीन पर फ्लैश होगा

इसके साथ ही इसमें ड्यूअल स्टैंड-बाय मोड और ड्यूअल स्पीकर भी दिए गए हैं। इस फोन का वज़न 88 ग्राम है और 2 जीबी का फ्लैश कार्ड भी इसमें उपलब्ध है।
  जिन लोगों को जीएसएम और सीडीएमए सिम का प्रयोग करने के लिए दो मोबाइल रखने पड़ते हैं और इसकी वजह से उन्हें परेशानी होती है, तो इंटेक्स ने उनकी परेशानी का समाधान ढूँढ लिया है..       


इस फोन में 130 घंटों का बैट्री बैकअप भी है। इसके साथ मनोरंजन के लिए एमपी3 प्लेयर, एमपी4 प्लेयर और एफएम रेडियो भी दिया गया है।

इन सारी सुविधाओं के साथ इसमें 1.3 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है। इसके साथ ही नेट कनेक्टिविटी के लिए इसमें वैप की सुविधा भी उपलब्ध है।अब अपने इनबॉक्स की मेमोरी की चिन्ता भी आपको नहीं करनी पड़ेगी क्योंकि अब आप इस फोन में 400 मैसेज तक स्टोर कर सकते हैं।

इस फोन की कीमत 7,200 है और इसके साथ चार्जर और 1 जीबी मेमोरी कार्ड भी दिया जाएगा।

वेबदुनिया पर पढ़ें