यह है दुनिया का सबसे छोटा मोबाइल

PR
यह फोन किसी खिलौने मोबाइल की तरह लगता है, लेकिन इस मोबाइल में वे सभी फीचर्स हैं, जो यूजर्स को लुभाएंगे। मोबाइल कंपनी विलकॉम ने दुनिया का सबसे छोटा मोबाइल WX06A फोन पेश किया है।

इस फोन के छोटेपन को इसी से समझा जा सकता है कि 32×70×10.7 एमएम के इस फोन का वजन 32 ग्राम है, जो आईफोन का एक चौथाई है। 1 इंच की ओएलईडी कलर फोन की स्क्रीन हाथ घड़ी की तरह है।

दिसंबर में यह मोबाइल बाजार में उतारा जाएगा। यह मोबाइल सिर्फ जापान में उपलब्ध होगा। इस फोन मे 2 घंटे का बैटरी का टॉकटाइम है जबकि 300 घंटे स्टैंडबॉय। हैंडसेट के आकार और बैटरी के कारण इसमें कैमरा नहीं है।

( फोटो सौजन्य :willcom-inc.com)

वेबदुनिया पर पढ़ें