सैमसंग का डूएल मोड फोन

(अनुमानित कीमत -16,500 रुपए)*

PRPR
सैमसंग के उपभोक्ताओं के लिए बहुत बड़ी खुशखबरी है। सैमसंग टेली कम्युनिकेशन्स इंडिया ने हाल ही में सीडीएमए व जीएसएम सुविधा वाला डूएल हैंडसेट भारत में भी लांच किया है।

सैमसंग '2 ऑन' में आप एक ही सेट में जीएसएम और सीडीएमए सुविधाओं का उपयोग कर सकते हैं। इसकी सीडीएमए सुविधा के अंतर्गत टाटा इंडिकॉम के साथ रिलायंस कम्युनिकेशन्स, दोनों ही सुविधाओं का उपयोग कर सकते हैं।
  सैमसंग '2 ऑन' में आप एक ही सेट में जीएसएम और सीडीएमए सुविधाओं का उपयोग कर सकते हैं...      


इस फोन में 2.3 इंच टीएफटी टच स्क्रीन, 2 मेगापिक्सेल कैमरा, 1 जीबी से अधिक क्षमता वाले माइक्रो एसडी कार्ड और एमपी3/एएसी+ प्लेयर की सुविधा उपलब्ध है। इतना ही नहीं, इसके सेट को मॉडेम के रूप में भी 153 केबीपीएस कनेक्टिविटी के रूप में उपयोग में लाया जा सकता है। बाजार में इस फोन की अनुमानित कीमत 16,500 रुप* है।

*यह कीमत अनुमानित है। क्षेत्र व परिस्थिति के आधार पर इसमें परिवर्तन हो सकता है।