सैमसंग ने पेश किए तीन सस्ते स्मार्ट फोन, जानिए फीचर्स

मोबाइल फोन बनाने वाली सैमसंग इलेक्ट्रॉनिक्स ने 10,000 रुपए से कम मूल्य में तीन नए स्मार्टफोन पेश करने की घोषणा की है।

PR

सैमसंग गैलेक्सी स्टार 2 की कीमत 5,100 रुपए है, जबकि गैलेक्सी स्टार एडवांस और गैलेक्सी एस एनएक्सटी दोनों की कीमत 7,400 रुपए है। इन नए हैंडसेट के साथ कंपनी के 10,000 रुपए से कम मूल्य के स्मार्टफोन खंड में 7 मॉडल शामिल हो गए हैं।

अगले पन्ने पर, जानें स्टाप्लस 2 फीचर्स...


स्टार-2 प्लस में1.2 गीगाहर्ट्ज ड्यूल-कोर प्रोसेस है और यह एंड्रॉयड किटकैट 4.4 ऑपरेटिंग सिस्टम पर रन करेगा। फोन में 480x800 रिजोल्यूशन वाली 4.3 इंच की टीएफटी डिस्प्ले है। इसमें 512 एमबी की रैम है। फोन में एलईडी फ्लैश के साथ 3 मेगापिक्सल का रीयर कैमरा है।

इसमें कोई फ्रंट कैमरा नहीं है। चार जीबी की इंटरनल मेमोरी। इसे माइक्रोएसडी कार्ड से 32 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है। काले और सफेद रंग में मिलने वाले स्टार-2 प्लस में 800 एमएएच की बैटरी लगी हुई है। 3जी, वाई-फाई, ब्लूटूथ और जीपीएस जैसे शानदार फीचर्स भी इस फोन में हैं।

वेबदुनिया पर पढ़ें