स्मार्टफोन बनाने वाली कंपनी हुवावेई के ई ब्रांड ऑनर ने भारतीय बाजार में डुअल रियर कैमरा वाला नया स्मार्टफोन ऑनर 6 एक्स पेश किया, जिसकी कीमत 15,999 रुपए तक है।
उन्होंने कहा कि इसके दो मॉडल पेश किए जा रहे हैं जिसमें तीन जीबी रैम और 32 जीबी रॉम तथा चार जीबी रैम और 64 जीबी रॉम शामिल है। तीन जीबी रैम वाले स्मार्टफोन की कीमत 12,999 रुपए और 4 जीबी रैम वाले की कीमत 15,999 रुपए है।