जानें एप्पल आईफोन 6एस -आईफोन 6 एस के खास फीचर्स (वीडियो)

गुरुवार, 10 सितम्बर 2015 (13:31 IST)
एप्पल ने आईफोन 6एस और आईफोन 6एस प्लस स्मार्टफोन पेश किए। कंपनी के सीईओ टिम कुक ने आईफोन के नए मॉडल को 'अब तक का सबसे एडवांस्ड फोन' करार दिया


नए आईफोन डिवाइस की प्री-ऑर्डर बुकिंग 12 सितंबर से शुरू होगी। अभी कंपनी ने इन डिवाइस के भारत में लॉन्च किए जाने की तारीख और कीमत के बारे में कोई जानकारी नहीं दी है। कंपनी दोनों स्मार्ट फोन को 12 देशों में 25 सितंबर से भेजना शुरू कर देगी।
 
स्क्रीन :  आईफोन 6एस और 6एस प्लस दोनों में अलग-अलग साइज की स्क्रीन दी गई है। आईफोन 6एस 4.7 इंच डिस्प्ले स्क्रीन के साथ आएगा, जो 750x1334 पिक्सल रेजोल्यूशन डिस्प्ले क्वालिटी का है, वहीं दूसरी ओर आईफोन 6एस प्लस 5.5 इंच स्क्रीन के साथ फुल एचडी 1080x1920 पिक्सल रेजोल्यूशन डिस्प्ले क्वालिटी देगा। स्क्रीन को मजबूती और प्रोटेक्शन प्रदान करने के लिए इसमें नया ब्रॉन्ड ग्लास लगाया गया है। यह Ion-X कंपनी का है जिसे जल्दी क्षति नहीं पहुंचेगी।

 
 
अगले पन्ने पर, थ्रीडी का नया अवतार...
(Video Courtesy : youtube)
      
 

इन रंगों में मिलेंगे : नया आईफोन 6एस और आईफोन 6एस प्लस सिल्वर, गोल्ड, स्पेस ग्रे और रोज गोल्ड एल्यूमीनियम फिनश कलर वेरिएंट में में मिलेंगे। 
थ्रीडी टच टेक्नोलॉजी : इसे ‘3डी टच डिस्प्ले’ भी कहा जा सकता है, क्योंकि तीन अलग-अलग लेवल (टच, प्रेस और डीपर प्रेस) के टच के बीच अंतर कर सकता है। यह फीचर एप्पल स्मार्ट  वॉच में पहले दिए गए फीचर का नेक्स्ट जनरेशन वर्जन है। फोर्स टच से टच  एक्सपीरियंस बेहतर होगा और रिस्पॉन्स टाइम कम होगा, जिससे इसके एप्स और  तेजी से काम करेगा।
अगले पन्ने पर, कैसे हैं फोन के कैमरे.... 
 
 

कैसे हैं कैमरे : आईफोन 6एस और आईफोन 6एस प्लस में 12 मेगापिक्सल के रियर कैमरे हैं। इसके जरिए 4के रिज़ॉल्यूशन वाले वीडियो रिकॉर्ड किए जा सकते हैं। एपल ने नए कैमरा एप में बेहतर कलर एक्यूरेसी, फास्ट ऑटोफोकस और कम लाइट में बेहतर परफॉर्मेंस देने का दावा किया है। नया फोन 4  हजार वीडियो को रिकॉर्ड कर सकता है।
फ्रंट कैमरा अब 5 मेगापिक्सल का होगा। एप्पल ने फ्रंट कैमरे के साथ एक अनोखी टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल किया है। जब भी फ्रंट कैमरे का इस्तेमाल होगा, डिस्प्ले अपने आप लाइट अप होकर फ्लैश का काम करेगा। आईफोन 6एस और आईफोन 6एस प्लस नए 'लाइव फोटोज' फ़ीचर के साथ आएंगे जिसके जरिए आप अपनी फोटो के साथ ऑडियो को भी कैपचर कर पाएंगे। 
अगले पन्ने पर, यह है नया फीचर...
 

पीक एंड पॉप फीचर  : फोन में स्टेटस अपडेट, टेक फोटो, चेक इन, सर्च जैसे कई ऑप्शन दिए गए हैं। यदि आप फोटो गैलरी में किसी फोटो के ऊपर फोर्स टच करते हैं, तो वह खुद पहले ओपन होगा। उसके बाद वह थ्रीडी ऑप्शन के तौर पर सामने मौजूद हो जाएगा। कंपनी के इस फीचर्स को पीक एंड पॉप के नाम से जाना  जाएगा। अब तक के स्मार्टफोन में इस तरह का फीचर्स नहीं दिया गया है.
 
 
सबसे तेज वाईफाई : डिवाइस में 23 एलटीई बैंड के लिए सपोर्ट मौजूद है। ये स्मार्टफोन ज्यादा तेज एलटीई और वाई-फाई को भी सपोर्ट करेंगे।
 
नया एन 9 चिपसेट : डिवाइस नए टच आईडी फिंगरप्रिंट स्कैनर के साथ आएंगे जो पिछले मॉडल में मौजूद सेंसर की तुलना में दोगुनी तेजी से काम करेंगे। आईफोन 6एस और आईफोन 6एस प्लस में नया ए9 चिपसेट होगा। 
 
चिपसेट में एम9 मोशन को-प्रोसेसर भी मौजूद होगा जिसके बूते डिवाइस में 'Hey Siri' फ़ीचर हमेशा एक्टिव रहेगा। अब आईफोन में एप्पल के इस वर्चुअल असिस्टेंट फ़ीचर को इस्तेमाल करने के लिए किसी बटन को दबाने की ज़रूरत नहीं पड़ेगी।
 
 

फोन की कीमत : आईफोन 6एस और आईफोन 6एस प्लस की कीमत को पिछले साल लांच किए गए मॉडल के जैसा रखा गया है। आईफोन 6एस के 16जीबी वेरिएंट की कीमत 649 डॉलर होगी। आईफोन 6एस का 64 जीबी और आईफोन 6एस प्लस का 16जीबी वेरिएंट 749 डॉलर में मिलेगा। 849 डॉलर खर्च कर आईफोन 6एस का 128जीबी मॉडल या आईफोन 6एस प्लस का 64जीबी मॉडल मिलेगा। वहीं, आईफोन 6एस प्लस के 128जीबी वेरिएंट का दाम 949 डॉलर होगा। 

वेबदुनिया पर पढ़ें