कैसा होगा आईफोन 7, खास 5 बातें

शुक्रवार, 26 जून 2015 (14:07 IST)
स्मार्टफोन बनाने वाली कंपनी एप्पल अब आईफोन 7 बाजार में उतारने की तैयारी में लगी है जिससे जुड़ी एक और बड़ी खबर लीक हो गई है। बताया जा रहा है कि अपने एक्सपर्ट्स की राय में अगर यह खबर सही है तो मोबाइल मार्केट में नया दौर शुरू हो जाएगा। आगे जानते हैं कि कैसा होगा नया आईफोन और क्या होंगे उसके खास फीचर्स ... 
सूत्रों के अनुसार आईफोन के अगले वर्जन से होम बटन हटा दिया जाएगा और उसकी जगह स्क्रीन पर ही होम बटन ऑप्शन दिया जाएगा। माना जा रहा है कि होम बटन हटाने से फोन का फ्रंट पैनल पूरी स्क्रीन में तब्दील हो जाएगा और ऐसे ही फीचर्स फ्लेक्सिबल स्क्रीन वाले फोन्स के साथ होते हैं।  
अगले पन्ने पर, कब तक होगा लांच... 
 

कोरिया की एक वेबसाइट ने दावा किया है कि एप्पल फ्लेक्सिबल स्क्रीन वाले कर्व्ड आईफोन पर काम कर रही है और यह फोन 2018 तक लॉन्च भी किया जा सकता है। इस फोन के कई फोटो भी वेबसाइट्स पर दिखाई दे रहे हैं। हालांकि इनमें से कौन सा डिजाइन असली है यह नहीं पता चल सका है। 
बिजनेस कोरिया को इंडस्ट्री के सूत्रों के हवाले मिली खबर के मुताबिक, एप्पल अपनी फ्लैगशिप प्रॉडक्ट लाइनअप को ऑर्गैनिक लाइट-एमिटेड डायोड (OLED) स्क्रीन से लैस करने के बारे में गंभीरता से विचार कर रहा है। ऐसा करने से कंपनी को डिस्प्ले की खामियों से निजात मिल जाएगी। बताया जाता है कि एप्पल के फोन्स की स्क्रीन के साथ कलर, ऐक्यूरेसी और ब्राइटनेस की समस्या है। सूत्रों के अनुसार अगर एप्पल ऐसा करती है, तो कंपनी को मार्केट से जबर्दस्त फायदा मिलेगा। 
अगले पन्ने पर, डिस्प्ले होगा बेहतरीन...
 
 
 

अब तक एप्पल ने इस तकनीक का इस्तेमाल एप्पल वॉच के लिए ही किया है सोर्स ने बताया, 'बहुत मुमकिन है कि एप्पल फ्लेक्सिबल स्क्रीन के साथ आईफोन को 2018 तक बाजार में उतार दे, क्योंकि एप्पल के कुछ बड़े डिस्प्ले सप्लायर्स इस पर काम कर रहे हैं।' इसे आईफोन से होम बटन हटाने की खबरों से भी जोड़कर देखा जा रहा है। 
ऐसी भी खबर है कि एप्पल का फिंगरप्रिंट सेंसर्स पर काम करना और स्मार्ट फोर्स टच की कोडिंग नए सॉफ्टवेयर अपडेट में डालना भी फ्लेक्सबल डिवाइस को ध्यान में रखकर किया जा रहा है। बताया जा रहा है कि इसके लिए एप्पल प्रोसेसर तो अपडेट करेगी ही, साथ ही कैमरा भी अपडेट किया जाएगा। हालांकि, इस पर एप्पल की ओर से कोई आधिकारिक बयान नहीं जारी किया गया है।

वेबदुनिया पर पढ़ें