iPhone 15 हुआ लॉन्च, 48MP कैमरा, 4 नए कलर ऑप्शन, A16 बायोनिक चिप, भारत में यह रहेगी कीमत
बिल्ड इन फाइड माइ डिवाइस के साथ आएगा iPhone
Apple iPhone 15 में बिल्ड इन फाइंड माई डिवाइस और नॉइज कैंसिलेशन फीचर मिलेगा, जो कॉलिंग के समय काम आएगा। फाइंड माइ वॉयस फीचर को भी पेश किया गया है।
क्या रह सकती है भारत में कीमत : भारत में आईफोन-15 के 128 GB वैरिएंट की कीमत 79,900 और आईफोन-15 प्लस के 128 GB वैरिएंट की कीमत 89,900 रुपए हैं। आईफोन-15 प्रो के 128 GB वैरिएंट की कीमत 1,34,900 रुपए और प्रो मैक्स का 256 GB वैरिएंट 1,59,900 रुपए में मिलेगा।
किसी भी प्रोडक्ट में नहीं करेगा चमड़े का उपयोग : एपल ने कहा कि अब वो अब अपने किसी भी प्रोडक्ट में चमड़े का उपयोग नहीं करेगा। iPhone 15 Pro और iPhone 15 Pro Max में कस्टमर्स को A17 Pro पेश किया है। इसमें 6 कोर CPU है, जो अबतक का सबसे फास्ट सीपीयू है। Apple ने कहा है कि कंपनी के नए लॉन्च किए गए प्रो मॉडल गेमिंग के लिए बेस्ट है।