असूस ने लांच किया यह शानदार स्मार्ट फोन

बुधवार, 28 अक्टूबर 2015 (11:39 IST)
ताईवानी कंपनी असूस ने त्योहारों के मौसम में भारत में शानदार फोन लांच किया है। जेनफोन 2 लेजर 5.5 नाम से स्मार्टफोन ऑनलाइन ई-कॉमर्स साइट्‍स पर ब्रिकी के लिए मौजूद हैं।

फोन की कीमत 13,999 रुपए है। फीचर्स की बात की जाए तो असूस जेनफोन 2 लेजर में 3जीबी रैम मॉडल 5.5-इंच के स्क्रीन के साथ एचडी रेजोल्यूशन  की स्क्रीन है और इसकी स्क्रीन गोरिल्ला ग्लास 4 कोटेड है। इसके साथ ही फोन की इंटरनल मैमोरी 16 जीबी है और इसमें 128 जीबी तक का माइक्रोएसडी कार्ड सपोर्ट है।
 
अगले पन्ने पर, फोन के फीचर्स...
 

जेनफोन 2 लेजर में क्वालकॉम स्नैपड्रेगन 615 चिपसेट पर पेश किया गया है और फोन में 64बिट्स का ऑक्टाकोर प्रोसेसर है। इस स्मार्टफोन को एंड्राइड ऑपरेटिं सिस्टम 5.0 लॉलीपॉप के साथ लॉन्च किया गया है। फोटोग्राफी के लिए इसमें 13-मेगापिक्सल लेजर ऑटोफोकस बैक कैमरा लगा है। कंपनी का कहना है कि यह फोन सिर्फ .03 सेकेंड में फोकस करने में सक्षम है। जबकि 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा है। 
कनेक्टिविटी के लिए फोन में ड्‍यूल सिम सपोर्ट है। दोनों स्लॉट में माइक्रोसिम स्लॉट लगा है। फोन में 3जी, वाईफाई और ब्लूटूथ के अलवा 4जी एलटीई व एनएफसी भी दिया गया है, वहीं एक सिम पर ही 4जी का इंटरनेट सेवा उपलब्ध है। बैटरी बैकअप के लिए इस फोन में 3,000 एमएएच की बैटरी दी गई है। असूस जेनफोन 2 लेजर 5.5 सफेद, लाल और काला सहित ​तीन रंगों में बाजार में उपलब्ध है। फोन के साथ 5जीबी का असूस वेब स्टोरेज सेवा लाइफ टाइम के लिए फ्री है।

वेबदुनिया पर पढ़ें