सस्ते स्मार्ट फोन, फीचर्स दमदार

शनिवार, 11 अप्रैल 2015 (12:19 IST)
आजकल मोबाइल मार्केट में बूम का दौर चल रहा है। हर कोई एक अच्छा मोबाइल खरीदना चाहता है। मोबाइल मार्केट में हर दिन एक नया मोबाइल वाजिब दाम में उतारा जाता है। मोबाइल प्रेमी 10 हजार की रेंज वाले फोन कुछ ज्यादा ही पसंद कर रहे हैं, क्योंकि इन फोन में हर कुछ मिल जाता है जो लोगों को चाहिए होता है। हम आपको ऐसे कम दाम वाले बेहतरीन स्मार्ट फोन के बारे में बताने जा रहे हैं।      
श्याओमी नोट 4जी : श्याओमी में भारत में नया नाम है और यह फोन हाल में भारत में आया है। श्याओमी नोट 4जी एक बेहतरीन फोन है। इस फोन में 5.5 इंच की टच स्क्रीन है जिसका रिजॉल्यूशन 720x1080 है। यह एंड्रॉइड किटकैट सिस्टम में रन होता है। इसमें 1.6 गीगाहर्ट्‍ज क्वॉड कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 400 सीपीयू है। साथ ही इसमें 2 जीबी रैम है। यह 4जी फोन है। इसमें 13 मेगापिक्सल का रियर कैमरा भी है। इसकी कीमत 9,999 रुपए है। 
अगले पन्ने पर, मोटोरोला ई ने भी जीता सबका दिल...         
 
 
मोटोरोला मोटो ई :  मोटोरोला ने मोटो ई के रूप में एक बेहतरीन काम दाम का फोन लांच किया है। इसकी कीमत 6999 रुपए है। यह एंड्राइड लॉलीपॉप में रन होता है। साथ ही इसमें स्नैपड्रैगन प्रोसेसर है जिसमें 1.2 गीगाहर्ट्‍ज क्वॉडकोर सीपीयू और 4.5 इंच की डिस्प्ले है।  
अगले पन्ने पर, माइक्रोमैक्स का यू यूरेका...
 
 
यू यूरेका :  यह फोन मजबूत बॉडी वाला आकर्षक फोन है। यूरेका में 5.5 इंच की  आईपीएस एचडी डिस्प्ले है। साइनोजन ओएस 11 (एंड्रॉइड का एक दूसरा वर्जन), 13 मेगापिक्सल का कैमरा, 64 बिट क्वालकॉम स्नैपड्रैगन  615 ओक्टाकोर चिप जिसमें 1.5 गीगाहर्टज प्रोसेसर है, साथ ही इसमें एड्रीनो 405 ग्राफिक और 2 जीबी डीडीआर 3 रैम है। इतने फंक्शन के साथ इसकी परफार्में भी गजब की है। इसकी बाजार में कीमत 8999 रुपए है। 10 हजार के कम की कीमत में यह बेहतरीन फोन है।          
अगले पन्ने पर, असुस का बेहतरीन फोन...
 
असुस जेनफोन :  ताइवान का ब्रांड असुस लंबे समय के बाद भारत के मोबाइल बाजार में लौटा है। जेनफोन सीरीज ने इसके पहले भी अपनी कम कीमत के फोन के लिए खूब सुर्खियां बटोरी थीं। अब कंपनी ने एक नया जेनफोन लांच किया है। यह फोन है जेनफोन 5।

इसमें ड्‍यूल कोर इंटेल एटम Z2520 प्रोसेसर है। इसमें इंटेल की हाइपर थ्रेडिंग टेक्नॉलजी लगी हुई है, जो 1.2 गीगाहर्ट्‍ज से लैस है। इसमें पांच इंच की डिस्प्ले, 8 मेगापिक्सल का रियर कैमरा व 2 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा है। 2 जीबी रैम के साथ 8 जीबी इंटरनल स्टोरेज है। इसकी बाजार में कीमत करीब 7,999 रुपए है। 

वेबदुनिया पर पढ़ें