CMF Phone 1 क्यों हो रहा है वायरल, क्या सबसे अलग होगा स्मार्टफोन का डिजाइन

बुधवार, 3 जुलाई 2024 (17:59 IST)
cmf phone 1 design colour options reveal features : Nothing का सब-ब्रांड CMF अपना नया स्मार्टफोन लॉन्च कर रहा है। स्मार्टफोन CMF Phone 1 के नाम से जाना जाएगा। फोन के लॉन्च से पहले उसकी इनोवेटिव कस्टमाइजेबल डिजाइन लीक हो गई है। इसके साथ अलग-अलग रंग के केस दिए जाएंगे, यूजर्स केस की अदला-बदली कर सकते हैं।
 
फोन के लॉन्च की लाइव स्ट्रीमिंग cmf की आधिकारिक वेबसाइट पर होगी। स्मार्टफोन के दूसरे फीचर्स की बात करें तो CMF Phone 1 में सुपर एमोलेड डिस्प्ले दिया जाएगा। फोन मीडियाटेक डायमेंसिटी 7300 चिपसेट के साथ आएगा। फोन में 50 MP मेन कैमरा दिया जाएगा। साथ ही सेंकेंड्री पोर्टेट कैमरा मिल सकता है। पावर बैकअप के लिए फोन में 5000mAh बैटरी दी जाएगी।
खास तरह का सिम इजेक्टर : फोन की डिजाइन को कस्टमाइज कर पाएंगे। इसमें खास तरह का सिम इजेक्टर दिया जागा। साथ ही ब्लू कवर के साथ ऑरेंज स्टैंड दिया जाएगा। इसका ब्लू और ऑरेंज वर्जन वीगन लेदर में आएगा। साथ ही ग्रीन और ब्लैक मॉडल टेक्सचर लेयर में आएगा। फोन से लैनयार्ड केबल को जोड़ा जा सकेगा। फोन के एसेसरीज के तौर पर बैक पैनल दिया जाएगा, जिसकी बिक्री अलग से की जाएगी।
 
मीडिया खबरों के मुताबिक कंपनी इसे 8 जुलाई को लॉन्च कर सकती है। CMF Phone 1 के लॉन्च के साथ CMF Watch Pro 2 और Buds Pro 2 को लॉन्च कर सकती है। फोन चार कलर ऑप्शन ब्लैक, ऑरेंज, लाइट ग्रीन और ब्लू में आएगा। कंपनी ने स्मार्टफोन का फर्स्ट लुक लॉन्च किया है।

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी