Oppo F27 Series में Oppo F27, Oppo F27 Pro और Oppo F27 Pro+ लॉन्च होने जा रहे हैं। Oppo F27 Pro+ में कंपनी IP69 रेटिंग दे सकती है, जो iPhone 15, Samsung Galaxy S24 Ultra जैसे प्रीमियम स्मार्टफोन में नहीं आती है। यह सीरीज मॉडल वीगन लेदर बैक पैनल के साथ आ सकती है। फीचर्स की मानें तो Oppo F27 Pro और Oppo F27 Pro+ में MediaTek Dimensity 7050 प्रोसेसर मिल सकता है।