Google ने लांच किए Google Pixel 3 और Pixel 3XL, ये हैं खास फीचर्स...

बुधवार, 10 अक्टूबर 2018 (08:54 IST)
गूगल ने Google Pixel 3 और Pixel 3XL को लांच कर दिया है। इन फोन्स की बिक्री 1 नवंबर से शुरू होगी। जानिए क्या हैं फोन के खास फीचर्स।
 
 
Google Pixel 3 के फीचर्स : कंपनी ने Pixel 3 में एंड्रॉयड 9.0 पाई दिया है, वहीं इसमें 5.5 इंच का फुल एचडी+ डिस्प्ले होगा। इसके अलावा 18:9 का रेशियो दिया गया है। Pixel 3 में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 845 प्रोसेसर है। इसके अलावा यह 4 जीबी की रैम के साथ आएगा। स्टोरेज की बात करें तो यह 64 और 128 जीबी के वेरिएंट में आएगा।
 
Google Pixel 3 XL के फीचर्स : यह फोन भी एंड्रॉयड 9.0 पर काम करेगा। फोन में 6.3 इंच की क्यूएचडी+ डिस्प्ले दी गई है। फोन में ऑक्टा कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 845 का प्रोसेसर दिया गया है। इसके अलावा फोन में 4 जीबी की रैम मिलेगी।


गूगल के मुताबिक भारत में पिक्सल 3 के 64जीबी संस्करण की कीमत 71,000 रुपए और 128जीबी की कीमत 80,000 रुपए होगी जबकि पिक्सल 3 एक्सएल के 64जीबी संस्करण की कीमत 83,000 रुपए और 128जीबी की कीमत 92,000 रुपए होगी। गूगल पिक्सल 2 एक्सएल के 64जीबी संस्करण की बिक्री चालू रहेगी। इसकी कीमत 45,499 रुपए है। 

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी