सैमसंग ने गैलेक्सी सीरीज में अपना नया स्मार्ट फोन लांच कर दिया है। Samsung Galaxy A7 (2018) सैमसंग का पहला स्मार्ट फोन है जिसमें ट्रिपल रियर कैमरे दिए गए हैं। नया हैंडसेट पिछले वर्ष मार्च में लांच हुए Galaxy A7 (2017) का अपग्रेडेड वेरियंट है। Samsung Galaxy A7 को 4 जीबी रैम व 6 जीबी रैम वेरियंट में लॉन्च किया गया है। 4 जीबी रैम/64 जीबी स्टोरेज वेरियंट की कीमत 23,990 रुपए और 6 जीबी रैम/128 जीबी स्टोरेज वेरियंट की कीमत 28,990 रुपए है।
Galaxy A7 में ट्रिपल कैमरा सेटअप दिया गया है। फोन में अपर्चर एफ/1.7 के साथ 24 मेगापिक्सल ऑटोफोकस सेंसर, अपर्चर एफ/2.4 के साथ 8 मेगापिक्सल अल्ट्रा वाइड सेंसर और अपर्चर एफ/2.2 के साथ 5 मेगापिक्सल फिक्स्ड फोकस डेप्थ सेंसर दिया गया है। सेल्फी के लिए फोन में एलईडी फ्लैश, सेल्फी फोकस और प्रो लाइटिंग मोड व अपर्चर एफ/2.0 के साथ 24 मेगापिक्सल सेल्फी फिक्स्ड फोकस कैमरा सेंसर दिया गया है। सेल्फी कैमरा सेल्फी फोकस और प्रो लाइटिंग मोड जैसे फीचर्स के साथ आता है।
स्मार्टफोन फ्लिपकार्ट के अलावा सैमसंग ऑनलाइन स्टोर और सैमसंग ओपेरा हाउस में भी मिलेगा। हैंडसेट को प्रीमियम ब्लैक और स्ट्राइकिंग ब्लू कलर वेरियंट में लांच किया गया है। फोन पर एचडीएफसी बैंक क्रेडिट व डेबिट कार्ड के जरिए पैमेंट करने पर 2,000 रुपए का कैशबैक मिलेगा।
फोन में 4जी वीओएलटीई, वाई-फाई 802.11 एसी, ब्लूटूथ 5.0, एनएफसी (सैमसंग पे सपॉर्ट), जीपीएस, ग्लोनास और 3.5 एमएम हेडफोन जैक जैसे फीचर्स हैं। फोन में एक्सीलेरमीटर, जायरोस्कोप, प्रॉक्सिमिटी सेंसर, आरजीबी लाइट सेंसर दिया गया है। गैलेक्सी ए7 (2018) में 3300 एमएएच की बैटरी है।