सैमसंग से सस्ते हैं गूगल के ये स्मार्ट फोन

शुक्रवार, 21 अगस्त 2015 (11:09 IST)
गूगल ने एंड्राइड सबसे सस्ता एंड्राइड फोन उतार कर मोबाइल वर्ल्ड में सनसनी मचा दी है। गूगल अपने एंड्राइड वन अभियान के तहत दुनिया के गरीब देशों में अपने एंड्राइड वर्जन वाले स्मार्ट फोन लांच कर रहा है। भारत में पिछले साल ही गूगल ने एंड्राइड वन पर चलने वाले फोन लांच किए थे। 
एंड्राइड वन मिशन के ‍तहत गूगल ने अफ्रीका में नया फोन लांच किया है। हॉट 2 फोन को इंफिनिक्स नामक एक कंपनी ने 88 डॉलर यानी करीब 5500 रुपए में पेश किया है। ऑनलाइन रिटेलर जुमिया अब इस फोन को अफ्रीका के पांच देशों में 98 डॉलर यानी करीब 6 हजार रुपए में बेचेगा। 
 
इंफिनिक्स के हॉट 2 स्मार्टफोन में गूगल का लेटेस्ट एंड्राइड वर्जन लॉलीपॉप होगा। इस फोन में गूगल का नेक्सट अपग्रेड मार्शमैलो ओएस भी काम करेगा। हॉट 2 स्मार्टफोन के समकक्ष एंड्राइड बात की जाए तो सैमसंग फोन की कीमत इससे दस गुना ज्यादा है। कारण यह कि ये फोन भी गूगल के लेटेस्ट ओएस पर ही काम करते हैं।
अगले पन्ने पर, कैसे फोन के फीचर्स...
 
फोन में 5 इंच का 1280X720 पिक्सल रिज्योल्यूशन के साथ एचडी डिस्प्ले। स्टोरेज 16 जीबी, 1 जीबी और 2 जीबी रैम। 8 मेगापिक्सल का फ्लैश के साथ रियर कैमरा, फ्रंट में 5 मेगापिक्सल का कैमरा। प्रोसेसर की बात की जाए तो 1.3 गीगाहर्ट्‍ज क्वाडकोर मीडिया टेक प्रोसेसर, 2200 एमएएच की बैटरी फोन में लगी हुई है।  

वेबदुनिया पर पढ़ें